Latest News

Tuesday, 11 July 2017

आतंकी गोलियां बरसाते रहे, घायल सलीम ने बस नहीं रोकी और बचा ली 50 लोगों की जान

loading...
अमरनाथ यात्रियों पर हमले में मारे गए सभी श्रद्धालु गुजरात के रहने वाले हैं. इस हमले के दौरान बस के ड्राइवर ने अगर सही समय पर बस ना भगाई होती तो इसमें मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती थी. इस बस के ड्राइवर सलीम के भाई जावेद मिर्जा ने वलसाड में मीडिया से बात की.


जावेद ने कहा कि सलीम ने उन्हें सोमवार रात को करीब 9.30 बजे फोन किया था और बस पर हुई फायरिंग के बारे में बताया था.

उसने कहा था कि फायरिंग के दौरान उसने बस नहीं रोकी, उसने सिर्फ श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए गाड़ी चलाना जारी रखा.

ड्राइवर सलीम के भाई जावेद ने बताया कि वो सात श्रद्धालुओं को नहीं बचा सका, लेकिन वो किसी तरह 50 श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में कामयाब रहा. मुझे अपने भाई पर गर्व है.

मालूम हो कि जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ यात्रियों की एक बस को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले की चपेट में आ गई, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.


हमले में पुलिसकर्मियों सहित 19 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.  

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

Recent Post