बंगाली फिल्मों की वेटरन अभिनेत्री सुमिता सान्याल का 71 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया। उन्हें मुख्यरूप
से 1971 में आई फिल्म ‘आनंद’ में रेनू का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।
सुमिता ने फिल्म में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का किरदार निभाया था। सुमिता
का असली नाम मंजुला सान्याल था और उनका जन्म 9 अक्टूबर, 1945 को दार्जिलिंग में हुआ था। सुमिता ने बंगाली में 40 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया जिनमें सगीना महतो में
उनके हीरो दिलीप कुमार थे। इसके अलावा ‘कुहेली’ में उन्हें बिस्वजीत और संध्या रॉय के साथ मुख्य भूमिका
दी गई थी।
सुमिता ने आशीर्वाद, गुड्डी, मेरे
अपने जैसी कई हिंदी फिल्मों, टेलीविजन सीरियलों व थियेटर के लिए भी काम किया था।
source by-news24.com
No comments:
Post a Comment