Latest News

Thursday 29 June 2017

अभी-अभी चीन और पाकिस्तान ने भारत पर एक साथ बोल दिया हमला, दोनों पर भारी पड़ रही है भारतीय सेना...

loading...
पिछले 4 दिनों से पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम से सटे चीन के बॉर्डर पर तनाव है। भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं। वहीं पाकिस्तान भी फायरिंग कर रहा है। अभी मिल रही खबरों के मुताबिक पाकिस्तान सुबह से loc पर फायरिंग कर रहा है और सेना इसका मुहतोड़ जवाब दे रहा है



कल चीन ने बॉर्डर पर टैंक तैनात किए थे आज भारत ने बॉर्डर पर अपने सबसे शक्तिशाली टैंक भेज दिए हैं। बता दें कि चीन ने भारतीय सैनिकों पर बॉर्डर में घुसने और सड़क निर्माण का काम रोकने का आरोप लगाया है।
चीनी सेना ने भारत के दो बंकरों को तोड़ दिया और कहा कि ये चीन की सीमा में बने हुए थे। बीजिंग से भी चीन सख्त संदेश दे रहा है और बॉर्डर पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगातार लगा रहा है। हम समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर क्या है सिक्किम में बॉर्डर पर विवाद का कारण।
बॉर्डर पर चीन को रास नहीं आ रही भारत की तैयारियां :
मोदी सरकार ने पिछले तीन साल में चीन सीमा पर सैन्य तैयारियां तेज की है। पीएम मोदी ने चीन सीमा के लिए 1 लाख सैनिकों की माउंटेन स्ट्राइक कोर बनाने, फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की डील, समंदर में नेवी के लिए अमेरिका से गार्डियन ड्रोन की खरीद, अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 का भारत में निर्माण, हॉवित्जर तोप की खरीद समेत कई कदम उठाए हैं जिससे चीन बौखलाया हुआ है। इसके अलावा चीन सीमा से लगते इलाकों बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए भी कदम उठाए गए हैं। जैसे चीन बॉर्डर के पास ग्लोबमास्टर विमान की लैडिंग, असम में चीन सीमा तक जाने वाले सड़क पुल का निर्माण, लेह तक रेल मार्ग का विस्तार आदि कई कदम ऐसे है जिसे चीन बॉर्डर पर भारत की बढ़ती तैयारियों के रूप में देखता है।
अमेरिका से दोस्ती भी चीन को खटक रही :
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से भी चीन काफी बौखलाया हुआ है। ट्रंप-मोदी की दोस्ती की तस्वीरों के बाद चीन की प्रतिक्रिया आई थी कि भारत गुटनिरपेक्षता की अपनी नीती छोड़कर अमेरिका के साथ चीन के खिलाफ खड़ा हो रहा है ये भारत के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है।
चीन क्यों नहीं बन सकता भारत का स्वाभाविक दोस्त?

कई मामलों पर दो पड़ोसी देश भारत और चीन आमने-सामने हैं। हाल में दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा को लेकर भी चीन ने आपत्ति जताई थी। जबकि भारत ने उस शुद्ध आध्यात्मिक यात्रा बताया था। इससे पहले भारत ने चीन-पाकिस्तान की सीपीईसी प्रोजेक्ट से दूरी बनाई थी तब भी चीन ने भारत पर निशाना साधा था। एनएसजी में भारत की एंट्री में भी ची बाधा बनता रहा है। पाकिस्तान से सक्रिय हाफिज सईद समेत तमाम आतंकियों पर बैन लगवाने की भारत की कोशिशों में भी चीन अड़ंगा लगाता रहा है। दक्षिण चीन सागर में भी भारत अमेरिका और जापान के साथ मिलकर चीन की दादागीरी का विरोध करता रहा है। ये सभी बातें चीन को खटकती रही हैं। ऐसे माहौल में चीन और भारत के बीच सहयोग की संभावनाएं बहुत कम है। इसको ध्यान में रखते ही भारत आगे बढ़ रहा है।

Wednesday 28 June 2017

अभी-अभी: मशहूर क्रिकेटर का परिवार सहित कार दुर्घटना से क्रिकेट जगत में पसरा मातम, अब कौन होगा अगला.. देखें...

loading...
अनुभवी बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ी अब्दुर रज्जाक और उनके परिवार का सोमवार, 27 जून को गोपालगंज में एक कार एक्सीडेंट हो गया. कार में अब्दुर रज्जाक और उनका पूरा परिवार मौजूद था और सभी को काफी गंभीर चोटें भी आई. मगर उचित समय पर मिले बेहतर उपचार के कारण अब्दुर रज्जाक और उनके परिवार को मौत से मुहं से बाहर निकाल लिया गया. हाल में ही मिली एक जानकारी के अनुसान अब अब्दुर रज्जाक एंड फैमिली खतरे से बाहर हैं.


मुशफिकुर ने दी जानकारी
अब्दुर रज्जाक के कार एक्सीडेंट की जानकारी बांग्लादेशी टेस्ट टीम के कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये खेल प्रेमियों तक पहुंचाई. मुशफिकर रहीम ने अपने ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पेज पर लिखा, कि

हमारे अपने रज्जाक राज़ भाई का एक बहुत ही गंभीर एक्सीडेंट हो गया हैं. यह एक्सीडेंट उनके खुलना वापस आते हुए हुआ हैं. मेरी आप सभी से गुजारिश हैं, कि उनके लिए दुआ मांगे..!!” 

है खतरे से बाहर
बांग्लादेश न्यूज़ मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 35 वर्षीय दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़ अब पूरी तरह खतरे से बाहर हैं, लेकिन अभी भी डॉक्टर्स ने उन्हें किसी से भी बातचीत करने से साफ़ मना किया हैं.
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि अब्दुर रज्जाक अपने पूरे परिवार के साथ अपनी कार से खुलना आ रहे थे, लेकिन रास्ते में उनके और उनके परिवार के साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया.

2004 से हुई थी शुरुआत

अब्दुर रज्जाक ने साल 2004 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और अभी तक बांग्लादेश के लिए अब्दुर रज्जाक 12 टेस्ट मैच, 153 वनडे और 34 टी ट्वेंटी मुकाबलें खेल चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब्दुर रज्जाक के नाम 274 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. अब्दुर रज्जाक बांग्लादेश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों में से एक हैं.

Wednesday 21 June 2017

अभी-अभी: पाकिस्तान से हार के बाद सदमे में आकर इस मशहूर क्रिकेटर ने लगाई फांसी, क्रिकेट जगत सहित पुरे देश में शौक की लहर.. देखें...

loading...
विदर्भ के लिए 6 रणजी मैच खेल चुके पूर्व क्रिकेटर अमोल जिच्खर की लाश मिलते ही क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। क्रिकेट प्रेमियों में इस खबर को सुनते ही दुख की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक 38 साल के क्रिकेटर को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही थी। जिसके बाद पूरा परिवार डिप्रेशन में चला गया था।


पुलिस ने बताया कि पहली नजर में ये पता लगता है कि अमोल ने पंखे से लटक कर आत्म हत्या की है। हालांकि ये अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है कि क्या वाकई आर्थिक कारण ही उनकी जान ले बैठा या फिर कुछ और वजह है जो छिपी हुई है।



परिवार में उनका पत्नी और एक बेटा है। उनके देहांत के बाद उनके परिवार की हालत औऱ भी ज्यादा खराब हो गई है। पाकिस्तान से भारत के हारने के बाद पंखे से लटकी मिली इस बड़े भारतीय क्रिकेटर की लाश, पूरे देश में छाया मातम ।

source by-http://newscdn.newsrep.net
appeared first on-http://www.samacharnama.com/

Monday 19 June 2017

BREAKING:भरी सभा में कांग्रेसी नेता ने राहुल गांधी को शहीद बोल दिया ! पढ़िए पुरी रिपोर्ट

loading...
नई दिल्ली: कभी-कभी नेता भरी सभा में कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिसपर उनका मजाक बन जाता है। ऐसा ही कुछ कांग्रेस के नेता के साथ हुआ। जहां एक कांग्रेस के एक नेता ने मंच से ऐसा बयान दे दिया कि बवाल मच गया है। इन कांग्रेसी नेता का वीडियो फेसबुक पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में कांग्रेसी नेता ने राहुल गांधी को शहीद बोल दिया।


राहुल गांधी को बता दिया शहीद :
दरअसल, फेसबुक के जरिए कांग्रेस जनसभा का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक कांग्रेस नेता जनता को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं। शेयर किए गए इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि – ‘देश के लिए श्रीमती इंदिरा गांधी शहीद हो गईं। राहुल गांधी जी शहीद हो गए।नेता के इतना कहते ही इस जनसभा में मौजूद पीछे बैठे एक शख्स ने उनको टोकते हुए कहा कि राहुल गांधी तो अभी जिंदा हैं।

हालांकि, इस वीडियो को देखकर साफ तौर नहीं कहा जा सकता कि यह कहां का है। वीडियो से जनसभा को संबोधित कर रहे कांग्रेस नेता के बारे में भी जानकारी नहीं मिलती है। इस वीडियो को फेसबुक पेज पर सुशांत सिन्हा नाम के शख्स ने शेयर किया है। सिन्हा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ‘ये लीजिए। कांग्रेस वालों को तो ये भी नहीं पता राहुल गांधी जिंदा है या नहीं।

खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो :
हालांकि यह वीडियो, सिर्फ 16 सेंकड का है लेकिन इसे काफी संख्या में फेसबुक यूजर्स देख और शेयर कर चुके हैं।  हालांकि, हम यानी न्यूजट्रेंड इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी संसद में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा की जुबान फिसल गई और उनके मुंह से अडाणी की जगह भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी का नाम निकल गया।

हालांकि दीपेंद्र हुड्डा ने इसके लिए माफी मांगी थी। दरअसल, हुड्डा जब विधेयक पर चर्चा के दौरान एनडीए की नीतियों का जिक्र कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार अडाणी और अंबानी जैसों को फायदा पहुंचा रही है। इस दौरान उन्होंने कई बार अडाणी और अंबानी का नाम लिया।

                 Source by:- newstrend.com


Contact Form

Name

Email *

Message *

Recent Post