विदर्भ के लिए 6 रणजी
मैच खेल चुके पूर्व क्रिकेटर अमोल जिच्खर की लाश मिलते ही क्रिकेट जगत में हड़कंप
मच गया है। क्रिकेट प्रेमियों में इस खबर को सुनते ही दुख की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक 38 साल के क्रिकेटर को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही थी। जिसके बाद पूरा परिवार
डिप्रेशन में चला गया था।
पुलिस ने बताया कि पहली नजर में ये पता लगता है कि अमोल ने पंखे से लटक कर
आत्म हत्या की है। हालांकि ये अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है कि क्या वाकई
आर्थिक कारण ही उनकी जान ले बैठा या फिर कुछ और वजह है जो छिपी हुई है।
परिवार में उनका पत्नी और एक बेटा है। उनके देहांत के बाद उनके परिवार की हालत
औऱ भी ज्यादा खराब हो गई है। पाकिस्तान से भारत के हारने के बाद पंखे से लटकी मिली
इस बड़े भारतीय क्रिकेटर की लाश, पूरे देश में छाया मातम ।
source by-http://newscdn.newsrep.net
appeared first on-http://www.samacharnama.com/
No comments:
Post a Comment