Latest News

Tuesday 20 December 2016

खुशखबरी :पेटीएम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर…. जानिए !

loading...
नई दिल्लीः पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों व ग्राहकों के लिए अच्छी ख़बर है. अब हर महीने ये दुकानदार अपने मोबाइल वॉलेट से अपने अकाउंट में 25 हजार की जगह 50 हजार रुपये बैंक में ट्रान्सफर कर सकेंगे. आपको बता दे कि इससे पहले Paytm-Wallet से एक महीने में सिर्फ़ 25 हजार रुपये ही ट्रान्सफर किए जा सकते थे. लेकिन अब इसके साथ ही अब 24 घंटे बाद बिक्री से मिले पैसे अपने आप बैंक अकाउंट में ट्रांन्सफर हो जाएंगे. इसके लिए Paytm-Wallet का इस्तेमाल कर रहे दुकानदार को अपने आप को मर्चेंट घोषित करना होगा और हर दुकानदार को अपने बैंक अकाउंट की डिटेल देनी होगी.
 

Paytm-Wallet के अधिकारी दीपक एबिट ने बताया कि दुकानदार और मर्चेंट के लिए हमने नया सोल्यूशन निकला है. इस ऐप में यूजर को बताना होगा कि वह दुकानदार है और अकाउंट बताना होगा जो बिजनेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मोबाइल वॉलेट ने अपनी लिमिट बढ़ा के 50 हजार रुपये प्रति महीना कर दी है. जैसे ही मर्चेंट खुद को डिक्लेर करेगा और बैंक अकाउंट की जानकारी देगा हर महीने 50 हजार रुपये उस अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे. इसके बाद 24 घंटे बाद जितना भी पैसा आप पेटीएम के जरिए जमा करेंगे वो अपने आप बैंक अकाउंट में चला जाएगा.

बता दे कि सिर्फ एक महीने में आप के अकाउंट में 50 हजार रुपये ही आ सकेंगे. इसके लिए यूजर को एप पर जाना होगा और वहां बताना होगा कि आप मर्चेंट है साथ ही बैंक अकाउंट नम्बर देना होगा.
और इसके साथ साथ अगर कोई 50 हजार से ज़्यादा कमाता है तो मोबाइल वॉलेट ने उसके लिए अलग प्रक्रिया है उसके आपको डॉक्युमेंट देने पड़ेंगे. जिसके बाद आपकी सीमा 50 हजार रुपये से ज़्यादा बढ़ाई जा सकती है.


आपको बता दे कि काफ़ी सारे हमारे मर्चेंट 25 हजार की लिमिट तक पहुंच रहे हैं. तो हमारा मानना है कि इस पचास हजार की लिमिट से हम 95 फ़ीसदी मर्चेंट को कवर कर लेंगे और बाक़ी पाँच पर्सेंट के पास हमारा सोल्यूशन है जिसे वो ज़्यादा भी कर सकते है

Monday 19 December 2016

खुशखबरी : एक दिन में 3000 से कम ट्रांजेक्शन वालों को मिलेगा 1.50 लाख

loading...
नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी के बीच सोमवार को पीएम मोदी ने उप्र के कानुपर में रैली की। रैली में लाखों लोग मौजूद थे।कानपुर से आज मोदी ने बड़ा ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि 8 नवंबर के बाद जिन्होंने डेबिट कार्ड यूज किया है उन्हें सरकार इनाम देगी। पीएम मोदी ने कहा मैं ऐलान करता हूं कि लोगों के खाते में करोड़ों भेजे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार 15 हजार ऐसे लोगों की छटनी करेगी। जिन्होंने कार्ड से पेमेंट की है। उनका लकी ड्रॉ निकालकर सरकार इनाम देगी। उनके अकांउट में सीधे पैसे भेजे जाएंगे। जिन लोगों का लेनदेन 3000 से कम है उन्हें लाखों रुपए दिए जाएंगे।
वहीं, नोटबंदी पर पीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि मेरे 8 नवंबर के ऐलान के बाद कांग्रेस के पसीने छूट गए। 70 सालों तक देश को लूटने वाले आज नोटबंदी के खिलाफ लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वो ऐलान करते हैं कि मरते दम तक कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा।  पीएम ने कहा है कि दिल्ली में गरीबों की सरकार है। हमने भ्रष्टाचार खत्म करने का प्रयास किया तो विपक्ष ने संसद में मर्यादाएं तार तार कर दीं। विपक्ष ने नोटबंदी को लेकर संसद को ठप कर दिया। राष्ट्रपति के कहने के बाद भी उन्होंने संसद नहीं चलने दी।

उन्होंने कहा कि संसद में इस बार जो हुआ कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि वो उछल उछल नोटबंदी का विरोध कर रही है वो जरा देश को बताए कि कालेधन के खिलाफ क्या किया। इससे पहले पीएम मोदी ने कहाकि मैं चुनाव आयोग का अभिनंदन करना चाहता हूं कि उन्होंने राजनीतिक पार्टियों को कालेधन से मुक्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि संसद में कालेधन पर चर्चा हो लेकिन विपक्ष नहीं माना।

Contact Form

Name

Email *

Message *

Recent Post