Latest News

Wednesday, 26 July 2017

देशी जाट धर्मेन्द्र के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़,परिवार के इस सदस्य का हुआ असमय निधन !

loading...
भारत में शायद ही कोई ऐसा हो जो भारतीय सिनेमा के दिग्गज धर्मेंद्र देओल और उनके परिवार को न जानता हो. वही धर्म पाजी जिन्हें हम गर्म धर्म और यमला जाट के नाम से भी जानते हैं. बात कर रहे हैं धर्मेंद्र की ही. वैसे ये तो सब जानते है, कि धर्मेंद्र देओल के दो बेटे सनी और बॉबी देओल है और दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है एवं पत्नी हेमा भी सांसद एवं अभिनेत्री हैं.



इनके अलावा धर्मेंद्र के भाई अजित सिंह देओल और उनके बेटे अभय देओल भी फिल्मो में नजर आ चुके है. उनकी बेटियों से भी लोग परिचित ही होंगे. मगर अब आप सोच रहे होंगे कि आज हम देओल परिवार की बात क्यों कर रहे है. आपको भी जानकर दुःख होगा कि बीती रात देओल परिवार के साथ एक बड़ा हादसा हो चुका है.



मीडिया की खबरों की माने तो कुछ दिन पहले तबियत बिगड़ने के कारण देओल परिवार के इस अहम सदस्य को मुंबई के जुहू के सनराइजेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मगर अफ़सोस कि लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. बता दे कि उनके आखिरी समय में भी पूरा परिवार उनके साथ ही था.

बीती रात अभय देओल के पिता और धर्मेंद्र के भाई अजित सिंह देओल का निधन हो चुका है. धर्मेन्द्र के प्रिय बड़े भाई अजित सिंह देओल एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे जिसके चलते ही उनका निधन हो गया. मगर अपने भाई की मौत के बाद धर्मेंद्र इतने दुखी हो चुके थे कि उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.

बता दें कि देओल परिवार के इस दुःख में शामिल अजित सिंह के अंतिम संस्कार में फिल्म जगत की कई हस्तियां पहुंची थी. इनमें वीरू देवगन, अनिल शर्मा, अनीस बज्मी और अन्नू कपूर आदि भी शामिल है. धर्मेन्द्र को हंसमुख व्यक्ति के रूप में माना जाता है, मगर अब भाई के दुःख में उनका रो रो कर बुरा हाल हो चूका है !!! 

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

Recent Post