Latest News

Saturday, 15 April 2017

नेपाल से आया एक खौफनाक वीडियो, इस वीडियो को कमज़ोर दिल वाले ना देखे!

loading...
आज हम आपको कुछ ऐसा दिखाने वाले हैं जिसको देखकर शायद आपकी चीख निकल सकती हैं ! इसको देखने से पहले हम आपसे गुजारिश करना चाहेगे यदि आपका दिल जरा भी कमजोर हैं तब इस हादसे को कदापि ना देखिये | दुनिया बड़ी हैरतंगेज घटनाओं और चीजो से भरी हुई हैं जिसकी कल्पना करना भी सहज नहीं हैं |


लोग कैसे अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं इसको देखकर हमको भगवान् का शुक्र अदा करना चाहिए की ऐसा कुछ हमको देखने और झेलने को नहीं मिला हैं | आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आये हैं जिसको मात्र दो हफ्तों में 58 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं , और देखे भी क्यों ना इस वीडियो में ऐसा कुछ दिखाया गया हैं कैसे हर रोज लोग अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हैं |
यहाँ रहने वाले लोग यहाँ सफर करने वाले लोग शायद इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं की जैसे वे घर से निकल रहे हैं उसी अवस्था में वे घर आ सकेगे अथवा नहीं , उनके लिए रोज जिन्दगी एक नयी जंग की तरह होती हैं अब कौन जीते और कौन हारे ये तो आने वला वक्त ही तय करेगा परन्तु इस तरह जीवन जीना इस तरह सफर करना अपने आप में ही एक बड़े चैलेन्ज से कम नही हैं |
आप देख सकते है कि कैसे लोग किस कदर मजबूर हैं जो रोज मौत से आँख मिचौली खेलते हैं उसका अंदाजा आपको इस वीडियो को देखते ही हो जायेगा | ऐसा नहीं हैं हैं हर बार जिन्दगी जित जाए , ऐसा भी देखा गया हैं कई बार ये कठिन रस्ते जिन्दगी को खा जाते हैं


देखिए विडियो:-

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

Recent Post