Latest News

Lifestyle
Health

Business

Bollywood

Video

Health

Recent Posts

Wednesday, 2 August 2017

BREAKING:अभी-अभी मोदी का सबसे करीबी दिग्गज नेता हुआ कांग्रेस में शामिल,BJP मे आया जबरदस्त भूचाल...देखे

loading...
मोदी के करीबी दिग्गज नेता हुआ कांग्रेस में शामिल,तो कांग्रेस ने थमा दी कमान ,अब उनके प्लान पर चलेगी कांग्रेस,है बड़े रणनीतिकार...



गुजरात के सीएम रहते नरेंद्र मोदी के रणनीतिकार बनके प्रशांत किशोर ने उन्हें पीएम की कुर्सी तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई थी. फिर मोदी-शाह से नाराजगी हुई तो बिहार में नीतीश कुमार और महागठबंधन के साथ खड़े होकर बीजेपी को चारों खाने चित्त करने में अपनी भूमिका अदा की. बाद में यूपी और पंजाब चुनाव में कांग्रेस के रणनीतिकार रहे पीके आजकल कांग्रेस से दूर हैं. दरअसल, यूपी की बड़ी हार ने पंजाब में कांग्रेस की बड़ी जीत पर बड़ा पर्दा जो डाल दिया है. लेकिन पीके फिलहाल कांग्रेस के खिलाफ नहीं जाना चाहते.

सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों वाईएसआर कांग्रेस के लिए सियासी रणनीति बना रहे हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश को इसलिए चुना है क्योंकि, वहां कांग्रेस लड़ाई में नहीं है. पीके के करीबियों की मानें तो उनको तेलंगाना में भी आमंत्रित किया गया लेकिन वहां कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है, इसलिए उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया. दरअसल, पीके कांग्रेस के खिलाफ नहीं जाना चाहते, उनके करीबियों का मानना है कि, पीके और राहुल गांधी में तमाम मुद्दों पर सहमति होती है और रही भी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी राहुल के कहने पर चलती नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक, पीके ने राहुल गांधी को दो टूक बता दिया है कि, उनके और राहुल गांधी बीच तकरीबन हर मुद्दे पर सहमति होती है लेकिन दुख की बात है कि, कांग्रेस पार्टी उसके उलट रणनीति बनाती है और नतीजा भी खिलाफ जाता है. पीके ने राहुल को उदाहरण देते हुए कहा है कि पंजाब में कांग्रेस ने उनकी रणनीति मानी तो आम आदमी पार्टी की हवा को रोककर सरकार बन गयी लेकिन यूपी में राहुल गांधी की सहमति के बावजूद कांग्रेस ने अलग रुख अपनाया और चुनाव में उसकी दुर्दशा हो गयी.

सूत्रों के मुताबिक, पीके ने राहुल से यूपी की हार के बाद अपनी बात रख दी है. भविष्य का प्लान भी बताया है. लेकिन वो तभी कांग्रेस के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, जब पार्टी उनकी उन बातों पर पर पूरी तरह अमल करने को तैयार हो, कम से कम जिन पर उनके और राहुल के बीच सहमति हो, उन बातों को माना जाए. पीके ने राहुल से से इन अहम मुद्दों पर चर्चा की है.

1. यूपी में 27 साल यूपी बेहाल का नारा और किसान कर्ज माफी का दांव खेलकर कांग्रेस बेहतर कर सकती थी, लेकिन पार्टी ने उलट फैसला किया.

2. यूपी में प्रियंका गांधी को सीएम उम्मीदवार बनाने पर हमारी सहमति थी, लेकिन पार्टी तैयार नहीं हुई.

3. प्रियंका नहीं तो राहुल गांधी सीएम उम्मीदवार बनते, इस पर भी पीके और राहुल में सहमति थी, लेकिन पार्टी ने इसको भी नहीं माना.

4. आखिर में शीला दीक्षित के नाम के सहारे भी किसान यात्रा निकालकर सब ठीक चला. ब्राह्मण, राजपूत, मुस्लिम और गैर-जाटव दलित की रणनीति पर हम बेहतर कर रहे थे. लेकिन फिर पार्टी को रणनीति बदलने को मजबूर किया गया.

5. इसी ऊहापोह में नवंबर से लेकर तीन महीने कांग्रेस का चुनाव प्रचार यूपी में नहीं हुआ. क्योंकि अचानक सपा से गठबंधन की बात आ गयी, जिसके लिए राहुल और पीके सहमत नहीं थे. गठबंधन की बात आते ही पीके आगे यूपी में काम ही नहीं करना चाहते थे.

6. पीके को इन तीन महीनों में जबरन सपा से तालमेल करने को मजबूर किया गया, जिसके लिए दोनों ही तैयार नहीं थे. फिर भी पीछे हटने के बजाय दोनों ही पार्टी की रणनीति के मुताबिक आगे बढ़े.

7. पीके ने राहुल को चेताया था कि, सपा से तालमेल नुकसान का सौदा है और इससे बीजेपी को फायदा होगा. फिर भी दोनों को पार्टी की तय रणनीति के मुताबिक चलना पड़ा.


साथ ही पीके के करीबियों ने साफ किया है कि, बिहार के तख्ता पलट में उनका कोई भूमिका नहीं है. बेवजह उनको बदनाम किया जा रहा है. पीके के करीबियों का कहना है कि, वो अभी भी कांग्रेस और राहुल के साथ काम करने को तैयार हैं बशर्ते पार्टी उनकी कम से कम वो बातें मानने को तैयार हो जिस पर उनकी और राहुल की सहमति बने. पीके के करीबी कहते हैं कि, बिहार और नीतीश कुमार से तक़रीबन डेढ़ साल से उनका कोई लेना देना नहीं है.  


source by-dainikpostlive.blogspot.in

Friday, 28 July 2017

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता की 44 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई मोत,बॉलीवुड मे शोक की लहर

loading...
सलमान खान के करीबी दोस्त और फिल्म व टीवी एक्टर इंदर कुमार कर निधन हो गया. 44 साल के इस एक्टर को आधी रात दिल का दौरा पड़ा था. उस समय वह मुंबई के अंधेरी स्थि‍त अपने घर पर थे. हालांकि विकीपीड‍िया पर इंदर कुमार की डेथ की वजह लंबी बीमारी बताया गया है लेकिन बाद में परिवार ने वजह स्पष्ट कर दी.



इंदर कुमार ने 90 के दशक से अपना करियर शुरू किया था. वह अक्षय कुमार के साथ खिलाड़ियों के खिलाड़ी तो सलमान खान के साथ वॉन्टेड में नजर आए थे. इसके अलावा छोेटे पर्दे पर वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर के रोल में भी नजर आ चुके हैं.

इंदर इन दिनों अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म फटी पड़ी है यारकी शूटिंग कर रहे थे. उनका अंतिम संस्कार आज यारी रोड श्मशान भूमि में शाम करीब 6 बजे किया जाएगा.
इंदर कुमार मूल रूप से जयपुर के रहने वाले थे और फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करते थे.

मासूम से सलमान के साथ तक

इंदर कुमार ने बॉलीवुड में एंट्री 1996 में मासूस फिल्म से ली थी. फिल्म में उनके अपोजिट आयशा जुल्का थीं. इसके बाद वह खिलाड़ियों के खिलाड़ी में अक्षय के साथ नजर आए. उनकी चर्चित फिल्मों में कुंवारा, घूंघट, दंडनायक, मां तुझे सलाम, हथ‍ियार शामिल हैं.

सलमान खान के साथ इंदर कुमार तीन फिल्मों में दिखे थे- 2000 में कहीं प्यार न हो जाए, 2002 में तुमको न भूल पाएंगे और 2009 में वॉन्टेड. बता दें कि वॉन्टेड ही वह फिल्म थी जिससे सलमान खान का करियर वापस ट्रैक पर आया था. वैसे इंदर कुमार को सलमान खान का काफी करीबी बताया जाता था.

विकीपीडिया के मुताबिक इंदर कुमार वर्ष 2017 में रिलीज होने वाली फिल्मों 'हू इज द फर्स्ट वाइफ और माय फादर' और 'एक छोटी सी गुजारिश' में भी काम कर थे और फिलहाल वो 'फटी पड़ी है यार' नामक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

टीवी पर मिहिर से हुए पॉपुलर

टीवी पर भी इंदर कुमार ने अभ‍िनय की पारी खेली थी. वह एकता कपूर के पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर वीरानी के किरदार में दिखे थे. इस तरह वह स्मृति ईरानी के कोस्टार भी रहे हैं. वह फियर फाइल्स की कुछ कड़‍ियों में भी दिखे थे.

रेप का लगा था चार्ज

वर्ष 2014 में एक महिला ने इंदर कुमार पर बलात्कार का आरोप लगाया था . मेडिकल रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि होने के बाद इंदर कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. हालांकि बाद में वो बेल पर रिहा हो गए थे.हालांकि उनकी पत्नी ने इंदर को सपोर्ट करते हुए इसे रेप नहीं वन नाइट स्टैंड बताया था. 

Thursday, 27 July 2017

बुरी खबर:- बहन ने किया खुलासा,इस भयंकर बिमारी से झुझ रहे है कपिल शर्मा...देखे विडियो

loading...
कॉमेडियन कपिल शर्मा को आज कोन नही जनता! अपनी मेंहनत के बलबूते पर आज पूरी दुनिया में राज कर रहे है! लेकिन आज कल कपिल शर्मा के दिन खरब चल रहे है! ऐसा कई बार देखने को मिल चूका है! जब शूटिंग की तैयारी पूरी हो गईं! फिल्म स्टार्स आ गए! और अचानक कपिल शर्मा की तबियत ख़राब हो जाती है! तीन बार ऐसा हुआ और तीनों बार कपिल को आनन् फानन में अस्पताल ले जाया गया! शूटिंग कैंसिल हुई और फिल्म स्टार्स को लौटना पड़ा!


बुधवार को फिल्म मुबारकांकी स्टारकास्ट अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज द कपिल शर्मा शोके सेट पर पहुंची! लेकिन उन्हें चार घंटे इंतजार करने के बावजूद बगैर शूटिंग ही लौटना पड़ा! कारण था,कपिल की तबीयत ठीक न होना! खुद कपिल ने अपनी तबीयत के बारे में मुबारकांकी टीम को बताया! और कहा कि वे फिर कभी इस एपिसोड की शूटिंग करेंगे! इस पूरे मामले में उनकी बहन पूजा देवगन का कहना कुछ और है!


एक न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार पूजा ने कहा, “इन दिनों भाई (कपिल शर्मा) को हेल्थ से जुड़े कई इश्यूज हो रहे हैं! और लोग उन्हें अनप्रोफेशनल बता रहे हैं! वे काम का पूरा सम्मान करते हैं! और शूट कैंसल करने पर कभी कोई सफाई भी नहीं देंगे!पूजा की मानें तो उनके भाई कपिल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं! लेकिन उन्होंने फैमिली मेंबर्स को इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया! बता दें कि बीते सप्ताह जब कपिल को शुगर और ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई! तो पूजा उन्हें देखने मुंबई आई थीं!


देखियें यह विडियो :- 

Wednesday, 26 July 2017

देशी जाट धर्मेन्द्र के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़,परिवार के इस सदस्य का हुआ असमय निधन !

loading...
भारत में शायद ही कोई ऐसा हो जो भारतीय सिनेमा के दिग्गज धर्मेंद्र देओल और उनके परिवार को न जानता हो. वही धर्म पाजी जिन्हें हम गर्म धर्म और यमला जाट के नाम से भी जानते हैं. बात कर रहे हैं धर्मेंद्र की ही. वैसे ये तो सब जानते है, कि धर्मेंद्र देओल के दो बेटे सनी और बॉबी देओल है और दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है एवं पत्नी हेमा भी सांसद एवं अभिनेत्री हैं.



इनके अलावा धर्मेंद्र के भाई अजित सिंह देओल और उनके बेटे अभय देओल भी फिल्मो में नजर आ चुके है. उनकी बेटियों से भी लोग परिचित ही होंगे. मगर अब आप सोच रहे होंगे कि आज हम देओल परिवार की बात क्यों कर रहे है. आपको भी जानकर दुःख होगा कि बीती रात देओल परिवार के साथ एक बड़ा हादसा हो चुका है.



मीडिया की खबरों की माने तो कुछ दिन पहले तबियत बिगड़ने के कारण देओल परिवार के इस अहम सदस्य को मुंबई के जुहू के सनराइजेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मगर अफ़सोस कि लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. बता दे कि उनके आखिरी समय में भी पूरा परिवार उनके साथ ही था.

बीती रात अभय देओल के पिता और धर्मेंद्र के भाई अजित सिंह देओल का निधन हो चुका है. धर्मेन्द्र के प्रिय बड़े भाई अजित सिंह देओल एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे जिसके चलते ही उनका निधन हो गया. मगर अपने भाई की मौत के बाद धर्मेंद्र इतने दुखी हो चुके थे कि उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.

बता दें कि देओल परिवार के इस दुःख में शामिल अजित सिंह के अंतिम संस्कार में फिल्म जगत की कई हस्तियां पहुंची थी. इनमें वीरू देवगन, अनिल शर्मा, अनीस बज्मी और अन्नू कपूर आदि भी शामिल है. धर्मेन्द्र को हंसमुख व्यक्ति के रूप में माना जाता है, मगर अब भाई के दुःख में उनका रो रो कर बुरा हाल हो चूका है !!! 

Monday, 24 July 2017

BREAKING:-अभी-अभी अक्षय कुमार की इस गलत हरकत की वजह से पुरे देश में मचा हडकंप.. देखें...

loading...
आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए जयकार करते हुए, अक्षय कुमार ने टीम के संबंध में इसे झंडा देने के लिए राष्ट्रीय ध्वज आयोजित किया था। लेकिन जब उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की तो उन्होंने ट्रिकलोर के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए प्रतिक्रिया हासिल की।


अक्षय ने उलटे तिरंगे के साथ जैसे ही ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, और कुछ ही मिनटों में, बहुत सी चीजें प्राप्त हुईं। इसलिए, अक्षय ने चित्र हटा दिया और एक संदेश जो पढ़ तैनात, “तिरंगा के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मेरे माफी का विस्तार। किसी को अपमान करने का मतलब नहीं था, चित्र हटा दिया गया है।



                                              Source By- Bollysamachar

Wednesday, 19 July 2017

BREAKING:-अभी-अभी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुरे देश मे शोक कि लहर...

loading...

हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार रात को असम की एक गायक ने आत्महत्या कर ली। एक्ट्रेस और सिंगर बिदिशा बेजबरुआ ने सुशांत लोक इलाके के सेक्टर 43 में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। उनकी मौत की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। लेकिन उनके परिवार का कहना है कि उन्हें खुदकुशी करने के लिए मजबूर किया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जबकि उनका परिवार गुरुग्राम के लिए रवाना हो चुका है। सूत्रों का कहना है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में कुछ परेशानियां चल रही थीं।




बता दें कि बिदिशा काफी अच्छी एक्ट्रेस थीं। Xanto Xixto Histo Pusto Moha Dusto नाम के एक नाटक में उनके किरदार रुनी की काफी तारीफ भी हुई थी। साल 2016 में उन्होंने गुजरात के एक शख्स से शादी कर ली थी। इसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। हाल ही में वह दिल्ली लौटी थीं। 27 जून 2017 को बिदिशा ने रबींद्र भवन में एक बार फिर रुनी का किरदार अदा किया था। फिल्म जग्गा जासूस में भी किरदार किया है।


गुवाहाटी की उजान बाजार इलाके की रहने वाली बिदिशा ने कोटॉन कॉलेज के सेंटर फॉर मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया था। उन्होंने दिल्ली के इंडियन इंस्टिट्यूट अॉफ मास कम्युनिकेशन से जर्नलिज्म में डिप्लोमा भी किया था। 

Wednesday, 12 July 2017

बड़ा-खुलासा: 53 शिवभक्तों की जान बचाने वाले ड्राइवर सलीम ने खुद बताई पुरी हकीकत,देखे विडियो

loading...
जम्मू कश्मीर में अमरनाथ से लौट रही यात्रियों की बस में सवार 53 लोगों की जान बचाने वाले बस ड्राइवर सलीम मिर्जा हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी बहादुरी के चर्चे सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक पहुंच चुके हैं। गुजरात पहुंचने के बाद एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सलीम ने कहा कि उन्होंने भारतीय होने पर गर्व है और अगर भगवान शिव ने चाहा तो वह फिर अमरनाथ जाएंगे। सलीम ने आतंकी हमले की पूरी कहानी और अपना अनुभव विस्तार से बताया।



इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों को याद करते हुए सलीम कहते हैं कि मैं दुखी हूं कि अपनी बस में सवार सभी यात्रियों की जान नहीं बचा सका। मुझे हमेशा इस बात का अफसोस रहेगा कि मैं सात जानें नहीं बचा पाया, पर इस बात का सुकून है कि 50 से ज्यादा लोगों को बचाकर मैं सुरक्षित स्थान पर ले जा सका। हर्ष की तारीफ करते हुए सलीम कहते हैं कि इसका पूरा श्रेय हर्ष भाई को जाता है, जो उस वक्त क्लीनर की सीट पर बैठे थे और उन्होंने ही मुझसे कहा था कि मैं बस को न रोकूं और तेजी से आगे बढ़ाता रहूं। उन्होंने ही मुझे नीचे की ओर झुक जाने की सलाह दी थीजैसे ही गोलियां चलीं, मैं नीचे फर्श पर लेट गया। मुझे नहीं पता था कि बस कहां जा रही है, लेकिन मैंने स्टियरिंग से अपना हाथ नहीं हटाया। इस बीच हर्ष भाई को वे गोलियां लग गईं जो मुझे लग सकती थीं, अगर मैं नीचे की तरफ झुका न होता।

सलीम ने बताया कि बस में पंक्चर की वजह से हम दो घंटे बीस मिनट लेट थे। यह हादसा रात 8 बजे के बाद हुआ जब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस के मालिक के बेटे हर्षभाई, क्लीनर की सीट पर बैठे थे। जैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू की, उन्होंने मुझे नीचे झुक जाने को कहा। उन्होंने गजब की फुर्ती दिखाई। मालिक ने, भगवान ने अचानक मुझे हिम्मत दी। मैं बस को आगे बढ़ाता चला गया। इस दौरान यात्रियों काफी घबरा गए और चिल्लाने लगे। लेकिन मैंने पूरा ध्यान बस को आगे बढ़ाने पर दिया।


लीम के अनुसार, लगभग दो किलोमीटर बाद, मुझे सेना के लोग दिखे। मैंने बस को रोका और उन्हें बताने के लिए भागा कि हमारे साथ क्या हुआ है। उन्होंने तुंरत हमारी मदद की। उन्होंने मुझे और यात्रियों को संभाला, हमें हिम्मत बंधाई। सात लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। सेना के जवानों ने हमें सुरक्षित होने का अहसास कराया। बाद में कई लोग मेरे पास आए और कहा, ‘सलीम भाई सलाम।मैं आपको यह जरूर बताना चाहूंगा कि सेना के लोगों ने हमारा बहुत सहयोग किया। उन्होंने मेरा नाम और नंबर भी लिखा। उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही बस पर हमला करने वाले आतंकियों को पकड़ लेंगे। सलीम ने कहा कि अगर अल्लाह और शिवजी ने चाहा तो मैं फिर अमरनाथ जाऊंगा। 

  
Videos

Contact Form

Name

Email *

Message *

Recent Post